Saturday, May 20, 2017

Keyword Research Kaise Karte Hai - Blog Post Ke Liye

Hello friends आज में आपको बताऊंगा की ब्लॉग के पोस्ट के लिए keyword research कैसे करते है। ये तो आपको पता ही होगा की हमारे ब्लॉग के लिए organic traffic कितना जरूरी है। अगर हमें लॉन्ग टाइम ब्लॉग्गिंग करना है तो हमें आर्गेनिक ट्रैफिक बहुत ही जरूरी है।

जब हम ब्लॉग पर पोस्ट लिखते है और उन्हें हम सोशल मीडिया पर शेयर करते है। तो हमें उनसे अच्छा खासा ट्रैफिक मिल जाता है। जिससे हमारा ब्लॉग चलता रहता है। 

ऐसे में अगर हमें गूगल और other search engine से कम ट्रैफिक मिले तो भी हमारी ब्लॉग चलती रहती है। लेकिन सोचो अगर हमें जिस दिन सोशल मीडिया से ट्रैफिक मिलना बंद हो गया उस दिन सोचो हमारे ब्लॉग का क्या होगा। आपको या तो फिर से ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करनी होगी या तो आपको ब्लॉग बंद करना होगा।

हम future के बारे में कुछ नहीं कह सकते है। क्या पता कल क्या हो या तो हम रहेगे या नहीं हम कुछ भी नहीं कह सकते है। लेकिन हम इतना कर सकते है की हम आज को सही से मैनेज करके future को मैनेज कर सकते है।

हमें अगर organic ट्रैफिक चाहये तो हमें on page SEO को फॉलो करना होगा। on page SEO का मतलब है हमें search engine के स्टेप follow करके हमें अपनी ब्लॉग पोस्ट को search engine optimization friendly बनाना होगा।

search engine optimization के लिए हमें हर बो स्टेप फॉलो करने होंगे जो सभी प्रॉफेशनल ब्लॉगर करते है। ऐसा नहीं है की हैम बैसा नहीं कर सकते है बिलकुल हम उनकी तरह कर सकते है। ये स्टेप बहुत ही easy है।
Keyword-research-kaise-kare-blog-post-ke-liye
हमें बस अपनी ब्लॉग के पोस्ट को search engine friendly बनाना होगा। ब्लॉग पोस्ट को SEO friendly बनाने का पोस्ट में कर चूका हु उसको रीड करने के लिए आप यहाँ क्लिक करे Blog ki post ko SEO friendly kaise banaye
आप ऊपर दी हुयी लिंक पर क्लिक करके पड़ सकते है की ब्लॉग की पोस्ट को SEO friendly कैसे बनाते है। ऐसे ही बहुत सारे स्टेप है जिन्हें फॉलो करके हम organic ट्रैफिक ले सकते है।

आज हम बात करेगे blog post के लिए keyword research करनी की। ह
हम आपको बताएँगे की ब्लॉग पोस्ट में keyword कहा और कैसे use और रिसर्च करते है।

Keyword  क्या है? ब्लॉग में use क्यों करना चाहिए

आप भी इंटरनेट use करते होंगे और आप अपनी पससंद का कुछ भी पाने के लिए आप internet में ब्राउज़र को ओपन करके search engine को ओपन करते होंगे और जो आपको चाहिए बो आप सर्च इंजन में keyword डालते होंगे। जैसे आपने सर्च किया - कीवर्ड क्या है । तो आपने अपने खोज के लिए जो कीवर्ड उसे करे उसे गूगल सेव करता है। जब एक ही keyword को बार बार सर्च इंजन में use किया जाता है तो उसे क्वालिटी कीवर्ड कहा जाता है।

अब आपका question ये होगा की ब्लॉग पोस्ट में उसे करने के फायदे होते है। ये सभी न्यू ब्लोग्गेर्स का सवाल होता है। कुछ न्यू ब्लॉगर इसे avoid करते है और बिन keyword use किये पोस्ट लिखते रहते है जब ऊनी ब्लॉग पर ज्यादा पोस्ट हो जाते है और उनको अच्छा ट्रैफिक नहीं मिलता है तो बो सोचते है की मुझसे कहा गलती हो गयी है जब उन्हें ये पता चलता है की हमारी गलती पोस्ट में कीवर्ड use नहीं करने से हुयी तो बो बहुत दुःखी होते है और उन्हें दुबारा पोस्ट को अपडेट करना पड़ता है।

हाई quality कीवर्ड को ब्लॉग पोस्ट में करने से हमारे ब्लॉग और पोस्ट की रैंक इम्प्रूव होती है।
target कीवर्ड को ब्लॉग पोस्ट में उसे करने से ब्लॉग पोस्ट सर्च इंजन फ्रेंडली बन जाता है। ऐसी बहुत सारे फायदे हमें होते है।

Keyword Research Kaise Karte Hai - Blog Post Ke Liye

keyword रिसर्च करने के लिए बहुत सारे टूल है जिससे हम रिसर्च कर सकते है। लेकिन सभी फ्री नहीं है जिन्मेसे जो फ्री है बो है google adwords keyword planner जिससे हम फ्री में रिसर्च कर सकते है जिसके हमें कोई पैसे नहीं देने पड़ते है।

और इसे use करना भी बहुत आसान है। हमें बस इस पैर अकॉउंट बनाना है जिसके लिए हमें gmail acount की जरूरत पड़ती है बस इससे लोगिन करके हम use कर सकते है। गूगल adwords को सेटअप करने के लिए और अकॉउंट बनाने और जयादा जान करी के लिए ये पोस्ट पड़ो - Google Adwords keyword Planner Tool Kaise Use Kare - SEO Ke Liye इसमे आपको एडवर्ड को सेटअप करने की फुल डिटेल है।

अब जब आप गूगल अड्वोर्डस को सेटअप करलेंगे ऊपर दिए पोस्ट को फॉलो करके। अब आपका काम है keyword research टूल से research करना जो बहुत ही इजी है आपको बस नीचे दिया हुआ पोस्ट को पड़कर उसे फॉलो करना है जिसमे keywords research करने की फुल डिटेल है - Blog Post Ke Liye Google Adwords Keyword Planner Tool Se best Keyword Kaise Research Kare ओको इसमे adwords keyword रिसर्च करने की पूरी डिटेल है आप इसे रीड करिये।

Blog Post Me High Quality Keyword Kaise Aur Kaha Use Kare

अब जब हमने कीवर्ड रिसर्च कर लिए है अब हमारा काम होता है की इस कीवर्ड को हम अपने पोस्ट में कैसे और कहा उसे करे। हमें कैवोर्डस को ब्लॉग पोस्ट में उसे करने के लिए बहुत सारि बातो को धयान में रखते हुए पोस्ट में use करना होता है और सही बात तो ये ही की हमें अपने ब्लॉग पोस्ट में कैवोर्डस कैसे और कहा use करना होता है। इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके पड़े Blog Post Me High Quality Keywords Kaise Aur Kaha Use Kare मेने इसमे डिटेल से बताया है आप इसे जरूर पड़े इसमे आपको पूरा पता चल जायेगा।

conclusion

तो दोस्तों आप keyword research करना सीख गए होंगे और अपने ब्लॉग पोस्ट में use करना भी तो दोस्तों आज का artical आपको कैसा लगा हमको जरूर बताये बसे में असा करता हु आपको जरूर अच्छा लगा होगा। तो दोस्तों अपना फीडबैक देने के लिए नीचे कमेंट करे और कोई प्रॉब्लम या हेल्प लिए भी हमसे कॉन्टेक्ट करे। थैंक्स फिर रीडिंग 

No comments:

Post a Comment